Gonda News: ट्रेन से गिर कर बिहार के निवासी की मौत
Leading Hindi News Website
On

गोण्डा. एक 60वर्षीय वृद्ध की गोण्डा रेलवे लाइन के आसपास ट्रेन से गिर कर मौत हो गई. पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. बिहार प्रांत के गोपाल गंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के नबी हसन पुत्र शेर हसन अपने पत्नी जहरूल निशा की आँख दिखाने के लिए लखनऊ ले गए थे. दिखा कर वापस घर ट्रेन से लौट रहे थे.
On