Gonda News: ट्रेन से गिर कर बिहार के निवासी की मौत

Gonda News: ट्रेन से गिर कर बिहार के निवासी की मौत
Gonda News Coronavirus

गोण्डा. एक 60वर्षीय वृद्ध  की गोण्डा रेलवे लाइन के आसपास  ट्रेन से गिर कर मौत हो गई. पुलिस ने उस के शव  को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. बिहार  प्रांत के गोपाल गंज जिले के  थावे थाना क्षेत्र के  नबी हसन पुत्र  शेर हसन   अपने  पत्नी  जहरूल निशा की आँख दिखाने के लिए लखनऊ   ले गए थे. दिखा कर  वापस घर ट्रेन से लौट रहे थे. 

गोण्डा रेलवे स्टेशन के आस पास ट्रेन से गिर कर मौत हो गई. मृतक के  रिश्तेदार कल्लू  ने बताया कि हम लोग  लखनऊ    से लौट रहे थे. अचानक ट्रेन  से  गिर कर मौत हो गई.बस्ती रेलवे स्टेशन पर हम लोग मृतक नबी हसन  को खोज ने लगे, तब नही मिले. पुलिस को सूचना दिया गया.   पुलिस के माध्यम से  जानकारी मिली कि गिर कर  मौत हो गई.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti