यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह गोंडा में
Leading Hindi News Website
On

करनैलगंज(गोंडा). समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह गोंडा, श्रावस्ती व बलरामपुर जिलों की समीक्षा करने के बाद वापस लौटते समय जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू के आवास सकरौरा औपचारिक मुलाकात करने पहुँचे. जहाँ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन से खास मुलाकात की.मुलाकात के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी 2022 चुनाव को लेकर लोगों को तन मन से तैयारी करने को कहा. इस मौके पर मुकीद खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नूरुद्दीन, सभासद संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, जमील रायनी सभासद, रज्जब अली रायनी, जुनैद आलम, शमशाद फरीदी, रहनुल खान, हेतराम मौर्या, इरफान सभासद, अजीज सभासद व निहाल रायनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
On