सोना 786 और चांदी 1712 रुपये सस्ती

मुंबई विदेशी बाजार की लगातार जारी गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 786 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1712 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में भारी गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 786 रुपये टूटकर 46102 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 764 रुपये गिरकर 46190 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। साथ ही चांदी 1712 रुपये लुढ़ककर 61578 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1689 रुपये सस्ती होकर 61866 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
विश्लेषकों की मानें तो अमेरिकी फेड रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में प्रोत्साहन पैकेज समाप्त करने की शुरुआत होने की उम्मीद में डॉलर और बॉन्ड बाजार में तेजी आई है। इससे कारण से वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट है।