Basti Lok Sabha Election 2024: मायावती ने बस्ती से क्यों काटा दयाशंकर मिश्रा का टिकट? खुद बताई चौंकाने वाली वजह

Basti Election News

Basti Lok Sabha Election 2024: मायावती ने बस्ती से क्यों काटा दयाशंकर मिश्रा का टिकट? खुद बताई चौंकाने वाली वजह
Mayawati news

Basti Lok Sabha Election 2024: बसपा चीफ मायावती ने शनिवार को बस्ती लोकसभा सीट पर जनसभा की.वह बसपा प्रत्याशी लवकुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी के जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस दौरान मायावती ने दयाशंकर मिश्रा का टिकट काटने के पीछे की वजह भी बताई.  मंच पर पहुंचने पर बसपा प्रत्याशी लव कुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रतीक चिन्ह हाथी देकर स्वागत किया. डुमरियागंज लोकसभा के बसपा प्रत्याशी नवीन ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर मायावती का स्वागत  किया. संत कबीर नगर के लोकसभा प्रत्याशी और उनके भाई ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया .

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस भाजपा व अन्य किसी भी विरोधी पार्टी तथा गठबंधन आदि के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले पूरे दमदारी और मजबूती के साथ या चुनाव लड़ रही है. बसपा चीफ ने कहा कि टिकट के बंटवारे के नाम पर हमने सर्व समाज के लोगों को उचित भागीदारी दी है.

मायावती ने कहा कि जिनको कामयाब बनाने के लिए हमारी अपनी पार्टी के लोग जी जान से लगे हैंयआपके बस्ती मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है. मुस्लिम आबादी को देखकर संत कबीर नगर जो लोकसभा की सीट है और जो देवरिया का लोकसभा का सीट है से हमने मुस्लिम समाज हमारे कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है.

दयाशंकर का टिकट काटने के पीछे की वजह बताते हुए मायावती ने कहा कि बस्ती की लोकसभा की सीट में पिछला वर्ग का वोट काफी ज्यादा है. इसलिए हमने यहां बस्ती से कुर्मी समाज के अपने कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है. यहां पर उपलब्ध अपार भीड़ और आपके जोश को देखकर काफी हद तक फैसला हो गया है पिछले बार की तरह इस बार भी आप लोग अपने लोकसभा चुनाव में अपना बेहतर रिजल्ट लेंगे.

On