छिंदवाड़ा में खेल हुआ और खेला भी: प्रह्लाद पटेल  

छिंदवाड़ा में खेल हुआ और खेला भी: प्रह्लाद पटेल  
prahlad patel

छिंदवाड़ा(आरएनएस). पांच सौ करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले को लेकर अप्रत्यक्ष रूप् से पिछली कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले में खेल भी हुआ और खेला भी. ऐसे में इस मामले की न सिर्फ जांच होगी, बल्कि एक-एक रुपये का भी हिसाब होगा. धोखाधड़ी करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे.

पटेल ने कहा कि बिना किसी काम के ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए रकम दी गई. इस मामले में अगर आवश्यकता पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे. गत दिवस भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचना होगा.  

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सांसद की गाड़ी रोकने पर ट्रैफिक सिपाही सस्पेंड

On