क्या पालतू पशुओं से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? जानें क्या कहता है स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देश में आए करीब 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. हालांकि अभी भी लोगों के मन में इस वायरस को लेकर कई सवाल हैं. इसी में से एक सवाल यह भी आपके जेहन में जरूर आता होगा कि क्या आपके पालतू पशुओं से भी आपको कोरोना संक्रमण होनो का खतरा है? स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है.
कोरोनावायरस वायरस की काफी बड़ी फैमिली है. लोग इस वायरस से संक्रमित होते हैं और दूसरे लोगों को भी ये वायरस अनजाने में फैला देते हैं. इसके अलावा जानवरों में भी इस फैमिली के वायरस की पुष्टि की जा चुकी है. जैसे SARS-CoV बिल्लियों से जुड़ा हुआ है और MERS-CoV के ऊंटों द्वारा फैलने की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि कोविड-19 जिससे मनुष्य अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं उनके एनिमल सोर्स की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
हालांकि फिर भी आपको सतर्क रहने की काफी जरूरत है. अगर आप पशुओं के बाजार में जा रहे हैं तो जानवरों के सीधे संपर्क में आने से बचें. मीट, दूध इत्यादि को सावधानी से हैंडल करें और इन पदार्थों का इस्तेमाल सही तरह से पकाकर ही करें.
जहां तक पालतू पशुओं की बात है तो हॉन्ग कॉन्ग में एक पालतू कुत्ते के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अभी तक किसी पालतू जानवर से किसी इंसान के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.