सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम में बड़ा बदलाव, निवेशकों को होंगे कई फायदे

सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम में बड़ा बदलाव, निवेशकों को होंगे कई फायदे
सोना 673

नई दिल्ली नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम में अब बड़ा बदलाव किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से संबंधित निवेशकों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रक्रिया को सही किया गया है। अब निवेशक रिजर्व बैंक को भी शिकायत कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ने बताया कि शिकायतों की प्रक्रिया को अधिक दक्ष बनाने के लिए प्राप्ति कार्यालय (आरओ) का नोडल अधिकारी पहला संपर्क बिंदु होगा। यहां प्राप्ति कार्यालय से मतलब बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एससीएचआईएल), निर्धारित डाक कार्यालय और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों (एनएसई और बीएसई) से है। रिजर्व बैंक ने कहा कि अगर मुद्दे का समाधान नहीं होता है, तो आरओ में प्रसार ढांचे के जरिये उपभोक्ता की शिकायत का निपटान किया जाएगा।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि यदि आरओ से शिकायत दर्ज करने के एक माह के भीतर कोई जवाब नहीं मिलता है अथवा निवेशक आरओ के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो निवेशक ह्यद्दड्ढञ्चह्म्ड्ढद्ब.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर रिजर्व बैंक से शिकायत कर सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में प्रत्येक वित्त वर्ष में न्यूनतम एक ग्राम सोने के लिए निवेश की अनुमति है। वहीं व्यक्तिगत लोगों के लिए अधिकतम चार किलोग्राम, एचयूएफ के लिए चार किलोग्राम, न्यासों के लिए 20 किलोग्राम तक निवेश की अनुमति है।

दरअसल, ये योजना नवंबर, 2015 में शुरू हुई थी। इसका मकसद सोने की फिजिकल मांग में कमी लाना और इसकी खरीद में इस्तेमाल होने वाली घरेलू बचत को वित्तीय बचत में स्थानांतरित करना था। इस योजना के तहत गोल्ड बॉन्ड खरीदा जाता है। रिजर्व बैंक इसकी कीमत तय करता है।

On

ताजा खबरें

बस्ती में नए तरीके से बनेगा हनुमानगढ़ी, 1.31 करोड़ रुपए मंजूर
यूपी के गोरखपुर में मेट्रो के बनेंगे 27 स्टेशन
बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष
Aaj Ka Rashifal 21 March 2025: मिथुन, कर्क, सिंह, मेष, धनु, वृषभ,कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मीन,मकर, तुला का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेंगी यह तीन सड़के, जल्द शुरू होगा टेंडर प्रोसेस
यूपी के इस जिले में इस रूट पर मेट्रो चलने के लिए तैयार, जानें किराया और स्टॉपेज
यूपी के इस जिले को मिलेगा 170 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर
यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स