Basti News: जयन्ती पर याद किये गये सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, योगदान पर चर्चा
उनके अधूरे सपनांे को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी समाजवादियों की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में समाजवाद का कारवा निरन्तर प्रगति की ओर है। युवा पीढी को नेता जी मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्षो से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि नेताजी हम सबके आदर्श है और उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को मजबूती देना होगा। कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूती और आरक्षण देकर सबको जोड़ने का काम नेताजी ने किया था।
सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, राजेन्द्र चौधरी, दयाशंकर मिश्र, राजकपूर यादव, समीर चौधरी, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, डा. आर.डी. गोस्वामी, मो. स्वालेह, जमील अहमद, गीता भारती, मो. हारिस, देवेन्द्र कुमार चौधरी, अजय यादव, रजनीश यादव, संजय गौतम, रविन्द्र यादव, राजेश यादव एडवोकेट आदि ने नेताजी के जीवन संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होने पार्टी को मजबूत करने के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष किया। उनके बताये मार्ग पर चलना हम सबकी जिम्मेदारी है। यही उनके प्रति सच्ची सद्भावना होगी।
यह भी पढ़ें: UP में 9,000 करोड़ का मेगा प्लान मंजूर, मेट्रो विस्तार से लेकर रिवर फ्रंट लिंक तक 13 बड़े काम शुरूताजा खबरें
About The Author