बढ़ रहा Prerna App का विरोध, शिक्षकों ने फूंका पुतला

बढ़ रहा Prerna App का विरोध, शिक्षकों ने फूंका पुतला
7 2

बस्ती (Basti news). प्रेरणा एप (Prerna app basti) का विरोध लगातार बढता ही जा रहा है.

बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा के निर्देश पर ब्लाक स्तर पर प्रेरणा एप का पुतला फूंका.

सरकार से मांग किया कि शिक्षकों पर अविश्वास करने वाले इस मौलिक अधिकार का हनन करने वाले फैसले को सरकार वापस ले.

आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन! यह भी पढ़ें: आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

इसी क्रम में शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक साझा संघर्ष का निर्णय लिया गया.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

Prerna app का ब के मद्देनजर BSA को सौंपा ज्ञापन

इस क्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पर महासंघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में हुई.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

बैठक के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने उप जिलाधिकारी सदर को आगामी 12 सितम्बर से बीएसए कार्यालय पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय धरने के सम्बन्ध में पत्र सौंपा.

निर्णय लिया गया कि परिषदीय शिक्षकों के साथ ही माध्यमिक, सीनियर बेसिक, संस्कृत, मदरसों के शिक्षक एकजुट होकर प्रेरणा एप सहित अन्य बुनियादी सवालों को लेकर सामूूहिक रूप से संघर्ष की धार को तेज करेंगे.

शिक्षकों ने बैठक में इस बात को लेकर नाराजगी जतायी की सत्ता में बैठे लोग शिक्षक समस्याओं को हल करने की जगह हठवादिता का परिचय दे रहे हैं जबकि लोकतंत्र संवाद से चलता है, विवाद से नहीं.

सम्बंधित सत्ता पक्ष के लोग भाषा की मर्यादा न तोड़े.

कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल

विविध कार्यक्रमों में शिवपाल सिहं, ओंकार सिंह, श्रवण सिंह, दुर्गेश यादव, शिवशंकर पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप, शिव प्रकाश सिंह, पवन कुमार शुक्ल, विनय पाठक शामिल रहे.

इसके साथ ही सुधीर तिवारी, मनोज उपाध्याय, अशोक यादव, शिवरतन, देवेन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सनद पटेल, प्रताप नारायण चौधरी, रवि सिंह, उमाकान्त शुक्ल मौजूद रहे

कार्यक्रम में राजेश गिरी, सन्तोष मिश्र, डा. प्रमोद सिंह, वंदना त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, धर्मराज चौधरी के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने राज्य मंत्री को सौंपा 22 सूत्रीय ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti