संजय चौधरी ने क्यों कहा- पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने बड़ा होने का फर्ज नहीं निभाया

संजय चौधरी ने क्यों कहा- पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने बड़ा होने  का फर्ज नहीं निभाया
sanjay chaudhary zila panchayat basti news

-भारतीय बस्ती 
संवाददाता- बस्ती
. भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत काम करने में विश्वास रखती है. भाजपा बदले की नियत से काम नहीं करती.  सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि नामांकन के दिन मै  पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी नेता राम प्रसाद चैधरी का आशीर्वाद लेने गया था. उन्होंने  बड़ा होने का फर्ज नहीं निभाया. राजनीति में नेताओं द्वारा एक दूसरे से मिलने या आशीर्वाद लेने की स्वस्थ परम्परा रही है.  

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौधरी ने कहा की भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ रही है. सपा नेताओं द्वारा लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे है. इससे पूर्व के पंचायत चुनावों में सपा के चरित्र को जनता देख चुकी है. जब धनबल, बाहुबल के दम पर ये लोग जबरदस्ती अपने लोगों को जिता लिया करते थे. कहा की सपा ने पिछले पंचायत चुनाव में सत्ता के दम पर बड़ी संख्या में अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध करा लिया था. 

इससे उलट भाजपा सरकार में जो भी लड़ना चाहे लड़ सकता है. हम भी सपा से लड़ रहे हैं. सपा जिलाध्यक्ष द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाये जाने के सवाल पर कहा की अगर ये सच होता तो प्रशासन की सुरक्षा में उनके प्रत्याशी को नामांकन करने की सुविधा नहीं मिलती. 

यह भी पढ़ें: ड्रोन सर्वे से तैयार होगी यूपी की पहली न्यू टाउनशिप, सबसे पहले बनेंगी चौड़ी सड़कें

पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चैधरी, आकाश शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह भोलू, अमृत वर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें: SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब

यह भी पढ़ें: बस्ती: नवजात की मौत पर परिजन भड़के, डॉक्टर बोले– आरोप बेबुनियाद

व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब

ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो

फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti