यूपी के बस्ती में जबरिया खेत जोतने का आरोप, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार
Leading Hindi News Website
On
बस्ती- कलवारी थाना क्षेत्र के भेड़वा निवासी मनोज कुमार पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी बस्ती सदर को पत्र देकर स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया खेत की जोताई किये जाने, विरोध करने पर गालियां देते हुये जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगाया है। मनोज कुमार के पत्र पर एसडीएम सदर ने सी.ओ. कलवारी को निर्देश दिया है कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन मौके पर कराया जाय।
close in 10 seconds