यूपी के बस्ती में जबरिया खेत जोतने का आरोप, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

Leading Hindi News Website
On
भेड़वा निवासी मनोज कुमार के अनुसार कलवारी पुलिस स्थगन आदेश का पालन कराने में रूचि नहीं ले रही है। विपक्षी गांव के ही रामनरायन, प्रेम नरायन, विनोद कुमार और सत्य नरायन जबरिया टैªक्टर मालिक वेद प्रकाश मिश्र से खेतोें की जुताई करा रहे हैं। पुलिस इस मामले में शांति भंग की कार्रवाई कर चुकी है। मनोज कुमार ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि न्यायालय के आदेश के अनुरूप सम्पत्ति की नवइयत न बदला जाय और जब तक स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता फसल को जोतने बोने से रोका जाय।
On
ताजा खबरें
About The Author
