बस्ती में कोविड रोधी टीकाकरण के लिए बनाई नई रणनीति, इन पांच ब्लॉक्स का हुआ चयन

बस्ती में कोविड रोधी टीकाकरण के लिए बनाई नई रणनीति, इन पांच ब्लॉक्स का हुआ चयन
vaccination in basti

बस्ती. पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले के पांच ब्लॉकों में 21 जून से कोविड टीकाकरण होगा. अगले महीने जुलाई में चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के पूर्वाभ्यास रिहर्सल के रूप में इसे देखा जा रहा है. जुलाई में ग्राम पंचायत स्तर तक कलस्टर बनाकर टीकाकरण कराया जाना है. इस दौरान प्रदेश में हर दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के दौरान जिले की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को प्रतिरक्षित किया जाना है.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के हर्रैया, कप्तानगंज, गौर, बनकटी व बहादुरपुर ब्लॉक का चयन किया गया है. यहां चयनित ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का कलस्टर बनाकर उनका टीकाकरण कराया जाएगा. पिछले दिनों शासन की ओर से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत ब्लॉकों का चयन कर 21 जून से यहां पर विशेष टीकाकरण का ट्रॉयल कार्यक्रम संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में नए तरीके से बनेगा हनुमानगढ़ी, 1.31 करोड़ रुपए मंजूर

पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत जुलाई में चलने वाले अभियान की तर्ज पर ही टीकाकरण कराया जाएगा. इसमें कलस्टर बनाने के साथ ही गांव की टीम द्वारा लोगों को कोविड टीके का महत्व बताने के साथ ही उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस कार्य में ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, आशा, आंगनबाड़ी आदि का सहयोग लिया जाएगा. आशा लोगों के घरों तक पर्ची पहुंचाकर उन्हें टीकाकरण के स्थान व तिथि के बारे में सूचित करेंगी. मौके पर ही स्वास्थ्य टीम द्वारा लाभार्थी का पंजीकरण कराने के साथ ही उन्हें टीका लगाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष

डॉ. हुसैन ने बताया कि जून में पूरे प्रदेश में लगभग एक करोड़ लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसे देखते हुए जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी इसमें सहयोग प्रदान कर रहे हैं. जुलाई में प्रदेश का यह लक्ष्य बढ़कर 10 लाख प्रतिदिन किया जाना है. इसी हिसाब से जिले में टीकाकरण के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. अभी से तैयारी बैठकें आयोजित कर सीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर व अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

On

ताजा खबरें

बस्ती में नए तरीके से बनेगा हनुमानगढ़ी, 1.31 करोड़ रुपए मंजूर
यूपी के गोरखपुर में मेट्रो के बनेंगे 27 स्टेशन
बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष
Aaj Ka Rashifal 21 March 2025: मिथुन, कर्क, सिंह, मेष, धनु, वृषभ,कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मीन,मकर, तुला का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेंगी यह तीन सड़के, जल्द शुरू होगा टेंडर प्रोसेस
यूपी के इस जिले में इस रूट पर मेट्रो चलने के लिए तैयार, जानें किराया और स्टॉपेज
यूपी के इस जिले को मिलेगा 170 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर
यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स