बस्ती में कोविड रोधी टीकाकरण के लिए बनाई नई रणनीति, इन पांच ब्लॉक्स का हुआ चयन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के हर्रैया, कप्तानगंज, गौर, बनकटी व बहादुरपुर ब्लॉक का चयन किया गया है. यहां चयनित ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का कलस्टर बनाकर उनका टीकाकरण कराया जाएगा. पिछले दिनों शासन की ओर से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत ब्लॉकों का चयन कर 21 जून से यहां पर विशेष टीकाकरण का ट्रॉयल कार्यक्रम संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत जुलाई में चलने वाले अभियान की तर्ज पर ही टीकाकरण कराया जाएगा. इसमें कलस्टर बनाने के साथ ही गांव की टीम द्वारा लोगों को कोविड टीके का महत्व बताने के साथ ही उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस कार्य में ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, आशा, आंगनबाड़ी आदि का सहयोग लिया जाएगा. आशा लोगों के घरों तक पर्ची पहुंचाकर उन्हें टीकाकरण के स्थान व तिथि के बारे में सूचित करेंगी. मौके पर ही स्वास्थ्य टीम द्वारा लाभार्थी का पंजीकरण कराने के साथ ही उन्हें टीका लगाया जाएगा.
डॉ. हुसैन ने बताया कि जून में पूरे प्रदेश में लगभग एक करोड़ लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसे देखते हुए जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी इसमें सहयोग प्रदान कर रहे हैं. जुलाई में प्रदेश का यह लक्ष्य बढ़कर 10 लाख प्रतिदिन किया जाना है. इसी हिसाब से जिले में टीकाकरण के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. अभी से तैयारी बैठकें आयोजित कर सीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर व अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है