Vaccination In Basti: 28 ग्राम प्रधानों को डीएम सौम्या ने दिलाई 100% वैक्सीनेशन कराने की शपथ

कोविड-19 के संभावित तीसरे दौर में यह टीका हमारी सुरक्षा करेगा- DM

Vaccination In Basti: 28 ग्राम प्रधानों को डीएम सौम्या ने दिलाई 100% वैक्सीनेशन कराने की शपथ
DM BASTI VACCINATION IN BASTI

बस्ती. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने प्रत्येक ब्लॉक के 2-2 ग्राम प्रधानों कुल 28 ग्राम प्रधानों को अपने गांव का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का कलेक्ट्रेट परिसर में संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संभावित  तीसरे दौर में यह टीका हमारी सुरक्षा करेगा. इस अवसर पर उन्होंने रुधौली ब्लॉक के मझौवाकला गांव में सर्वाधिक टीकाकरण कराने के लिए ग्राम प्रधान द्रोपदी चैधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

DM ने कहा कि अपने गांव में शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधान को वैक्सीनेशन आइकॉन के रूप में सम्मानित किया जाएगा तथा उनका फोटो होर्डिंग में लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा. ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल 500 में से 421 लोगों का टीकाकरण करा लिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती और कोरोना से मृत्यु होने पर उसका विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि मरने वाले किसी भी व्यक्ति ने टीका नहीं लगाया था. वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि टीका लगवाने के बाद कोरोना का प्रभाव कम हो जाता है और हल्के-फुल्के बुखार सर्दी जुकाम ही होता है, जो दवा खाने से ठीक हो जाता है. इसलिए कोरोना से लड़ाई में टीका हमारा प्रमुख अस्त्र है.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका को-वैक्सीन तथा कोवीशील्ड हमें कोरोना वायरस से बचाव करता है. को-वैक्सीन का दूसरा डोज 24 दिन पर तथा कोवीशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन पर लगेगा. 18 वर्ष की आयु के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें प्राथमिकता पर टीका लगवाए.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आशाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव में कोरोना से बचाव के लिए दवा का किट वितरित किया जा रहा है. ग्राम प्रधानगण कोरोना लक्षण वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उन्हें दवा दिलाने में सहयोग करें. कोरोना का टीका लगने पर कुछ समय के लिए बुखार आ सकता है, परंतु इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं. यह बुखार क्षणिक होता है और कुछ समय बाद उतर जाता है. लेकिन टीका लगवाने से पूरे जीवन की सुरक्षा हो जाती है.उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि गांव में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से संचालित रखें. सोडियम हाइपोक्लोराइड का नियमित रूप से छिड़काव करते रहें. यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित पाया जाता है वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. ग्राम प्रधान कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस की जांच कराएं. जांच रिपोर्ट आने तक परिवार के प्रत्येक सदस्य अलग-अलग रहे. सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा नियमित रूप से हाथ की धुलाई करते रहें.

यह भी पढ़ें: बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

 इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, पीडी कमलेश सोनी, सहायक विकास अधिकारी प्रशांत खरे एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्रामप्रधान श्रवण कुमार, शान्ती, शिवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील यादव, यशोदा, पूनम, अन्जूम खातून, सुरेन्द्र कुमार, अंकुश कुमार, पुनीता चैरसिया, धु्रवलाल, अमरेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार यादव, इमरान अहमद, मनिराम, शान्ती देवी, रीमा उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

On

ताजा खबरें

यूपी में इस चौराहे का बदलेगा नाम, सीएम ने की घोषणा
गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी