Basti की सियासत में फिर बड़ा उलटफेर! दयाशंकर बढ़ाएंगे हरीश की मुश्किल? ले सकते हैं बड़ा फैसला
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सियासी खेल अभी भी खत्म नहीं हुआ है. हर्रैया से पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने, बहुजन समाज पार्टी से दयाशंकर मिश्रा का टिकट कटने और लवकुश पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बीच अब एक नई खबर सामने आ रही है.
दावा किया जा रहा है कि बीजेपी छोड़कर बसपा में आए दयाशंकर मिश्रा, अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि बस्ती में बसपा के पूर्व प्रत्याशी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस मामले पर समाचार लिखे जाने तक उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
दीगर है कि टिकट कटने के पांच दिन बाद शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना पक्ष रखा था. उनके फेसबुक अकाउंट से लिखा गया था- जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा चप्पा गूंज उठेगा परिवर्तन के नारों से!