UP Board Result 2024: बस्ती की खुशी ने यूपी में हासिल की 8वीं रैंक, नुपूर को मिला 10वां स्थान

UP Board Results Toppers List

UP Board Result 2024: बस्ती की खुशी ने यूपी में हासिल की 8वीं रैंक, नुपूर को मिला 10वां स्थान
Up Board Exam 1

UP Board Results Topper List 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड में शनिवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए. इस रिजल्ट में बस्ती की खुशी त्रिपाठी और नुपूर पांडे ने पूरे यूपी में क्रमशः 8वां और 10वां स्थान हासिल किया. खुशी पांडे को 600 में 583 और नुपूर को 600 में 581 अंक हासिल हुए हैं.

खुशी को हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 97, गणित में 97, साइंस में 97, सोशल साइंस में 97 और ड्रॉइंग में 98 अंकल मिले हैं. वहीं नुपूर को हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 96, मैथ्स में 98, साइंसमें 97, सोशल साइंस में 97 और ड्रॉइंग में 96 नंबर मिले हैं.

12वीं की बात करें तो जिले के दीपक और जया पाठक ने 500 में से 480 अंक हासिल कर यूपी में 10वां स्थान पाया है.

यहां पढ़ें हाईस्कूल के रिजल्ट से जुड़ीं अहम बातें-

> हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 है.
> 29,35,353 संस्थागत्, 11,982 व्यक्तिगत् कुल 29,47,335 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए.
➤ 27,38,999 संस्थागत् तथा 10,365 व्यक्तिगत् कुल 27,49,364 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
> सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14,39,243 बालक तथा 13,10,121 बालिकायें हैं.
> 24,55,041 संस्थागत् तथा 6,985 व्यक्तिगत् कुल 24,62,026 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए.
> संस्थागत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.63 तथा व्यक्तिगत् का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.39 है.
> कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 12,38,422 बालक तथा 12,23,604 बालिकायें हैं.
> बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 है.
> सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.35 अधिक है.
> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 22.24 अधिक है.
> हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 94802 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया .
> आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 4208 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
> वर्ष 2023 की तुलना में-
* हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 1,69,119 की कमी हुयी हैं.

यहां पढ़ें इण्टरमीडिएट परीक्षाफल विश्लेषण
> इण्टरमीडिएट परीक्षा के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.60 है.
> 24,25,426 संस्थागत् 15,25,581 व्यक्त्तिगत् कुल 25,78,007 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. संस्थागत् तथा 1,35,920 व्यक्तिगत् कुल 24,52,830 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
> 23,16,910 > सम्मिलित परीक्षार्थियों में 13,41,356 बालक तथा 11,11,474 बालिकायें हैं.
> 19,08,647 संस्थागत् तथा 1,17,420 व्यक्तिगत् कुल 20,26,067 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए. > संस्थागत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.38 तथा व्यक्तिगत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत
86.39 है.
> कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 10,43,289 बालक तथा 9,82,778 बालिकायें हैं. > बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 है.
> सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.64 अधिक है.
> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 4.01 कम 12
< > इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 52,295 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया. > इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 25 जनवरी, 2024 से 09 फरवरी, 2024 के मध्य
दो चरणों में कुल 15,547 परीक्षकों द्वारा सम्पादित करायी गयी. > आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हैंतु विनियम के अन्तर्गत 1,32,433 परीक्षार्थी पंजीकृत
हैं.

On

ताजा खबरें

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के 5 हीरो: शुभमन, श्रेयस, रोहित, अक्षर और हर्षित
Aaj Ka Rashifal 13 February 2025: सिंह, मिथुन, कुंभ, कर्क, मेष, तुला, मीन, वृश्चिक,कन्या,धनु,मकर,वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में 42 करोड़ रुपए से यह दो सड़क होगी चौड़ी, इन जिलों को मिलेगी रफ्तार
तीन बल्लेबाजों की आंधी, इंग्लैंड को उड़ा दिया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खतरनाक संकेत!
यूपी के इस रिंग रोड के लिए किसानों को मना रहे अधिकारी, मिलेगा 3 गुना मुआवज़ा
यूपी के इस रेलवे स्टेशन से कम होगा बोझ, यह स्टेशन बनेगा जंक्शन !
यूपी के इस मेट्रो का टनल निर्माण शुरू, लोअर करने का काम हुआ पूरा
आईसीसी रैंकिंग में बदलाव, रोहित शर्मा को नुकसान, शुभमन गिल ने मचाया धमाल
यूपी का यह जिला विकास कार्यो में आगे, यह जिले हुए पीछे
यूपी में 3.5 करोड़ रुपए से इन 68 गाँव को मिलेगा यह फायदा