यूपी के Basti Railway Station पर अब QR Code से होगी पेमेंट! कैश की झंझट खत्म?
Basti News In Hindi
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अब रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड की मदद से भी पेमेंट हो सकेगी. जल्द ही क्यूआर कोड लगा दिया जाएगा. यह जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है. रेलवे ने लखनऊ जंक्शन के गोमती नगर, डालीगनर और ऐशबाग स्टेशन से क्यूआर कोड लगाने की शुरुआत कर दी गई है.जल्द ही बस्ती में भी यह क्यूआर कोड लगाए जाएंगे.
न सिर्फ बस्ती बल्कि गोरखपुर समेत लखनऊ मंडल के कुल 108 स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. अभी तक रेलवे में सिर्फ ऑनलाइन ही यूपीआई या डिजिटल मीडियम से पेमेंट करने की सुविधा थी. ऑफलाइन आपको कैश ही देना होता था. ऐसे में कई बार यात्री या तो जब जल्दी में रहते हैं या उनके पास कैश नहीं होता या कैश होते हुए भी रेल कर्मी के पास छुट्टे नहीं होते तो टिकट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.UTS ऐप की ले सकते हैं मदद
इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने काउंटर्स पर क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया है. इन स्टेशनों के लिए कुल 268 क्यूआर कोड डिवाइस एक्टिव किए गए हैं. इसमें से 60 रिजर्वेशन काउंंटर और 206 साधारण काउंटर्स पर लगाए जाएंगे.
हाालांकि अभी भी आप चाहें तो रेलवे के UTS ऐप के जरिए साधारण, रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Unreserved Ticketing System यानी UTS ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. एक आईडी क्रिएट करें और पासवर्ड सेट कर के ल़ॉगिन बना लें. फिर आपको जब भी जरूरत हो तो इस ऐप के जरिए टिकट खुद ही काट लें.