Siddharth Nagar University में बस्ती की तीन छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल, राज्यपाल करेंगी सम्मानित, देखें लिस्ट
Basti News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Siddharth Nagar University NEWS: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुल 31 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी को सम्मानित करेंगी. 1 अक्टूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल खुद आएंगी.
जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना है उसमें बस्ती की 5 छात्राएं भी हैं. इसमें बस्ती से चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर की छात्रा पूर्णिमा,शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती की स्वेतांजलि भास्कर, श्रेया पांडेय शामिल हैं.इसके अलावा चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर के रजत जयसवाल, चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर के कुंवर शीतल सेन, चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर की रीजी सिंह, एपीएन पीजी क़ॉलेज की ज्योति मिश्रा, और चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर की विभा सिंह को भी पदक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Link Expressway Update: बनाया जा रहा चैनल
On