Siddharth Nagar University में बस्ती की तीन छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल, राज्यपाल करेंगी सम्मानित, देखें लिस्ट

Basti News:

Siddharth Nagar University में बस्ती की तीन छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल, राज्यपाल करेंगी सम्मानित, देखें लिस्ट
Siddharth Nagar University

Siddharth Nagar University NEWS: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुल 31 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी को सम्मानित करेंगी. 1 अक्टूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल खुद आएंगी. 

जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना है उसमें बस्ती की 5 छात्राएं भी हैं. इसमें बस्ती से चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर की छात्रा पूर्णिमा,शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती की स्वेतांजलि भास्कर, श्रेया पांडेय शामिल हैं.

इसके अलावा चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर के रजत जयसवाल, चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर के कुंवर शीतल सेन, चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर की रीजी सिंह, एपीएन पीजी क़ॉलेज की ज्योति मिश्रा, और चौधरी चरण सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय पदमापुर पांडोनगर की विभा सिंह को भी पदक दिया जाएगा.

बस्ती में आयोजित अमर शहीद मेला: नन्हें धावकों और विद्यार्थियों ने दिखाई उम्दा प्रतिभा यह भी पढ़ें: बस्ती में आयोजित अमर शहीद मेला: नन्हें धावकों और विद्यार्थियों ने दिखाई उम्दा प्रतिभा

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है