थम नहीं रही कोरोना की लहर के बीच गूंजती परिजनों की सिसकियां

कहीं परिवार में परिवार का सहारा कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया . कहीं घर में महिलाएं तक नहीं रह गई

थम नहीं रही कोरोना की लहर के बीच गूंजती परिजनों की सिसकियां
Coronavirus In India

 -भारतीय बस्ती संवाददाता- जितेंद्र कौशल सिंह

बस्ती, कोरोना की दूसरी लहर ने जो दर्द दिया है. उसे भूलने मे शायद वर्षों लग जाय, कहीं परिवार में परिवार का सहारा कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया . कहीं घर में महिलाएं तक नहीं रह गई. गम के माहौल में खुशियो के पल भी गुम से हो गये . शादी विवाह समारोहों तक में जो रौनक पहले दिखती थी वह औपचारिता तक सिमट गई हैं.शहर को छोड़िये गांव तक में ब्रहमभोज में भोजन कराने के लिए 16 ब्राह्मणों का मिलना मुश्किल हो गया है. रक्त संबन्धो को छोड़ दे तो आस पास के लोग भी किसी कार्यकम में भोजन करने से बच रहे है. सिर मुंड़ाये लोगो और आसपास के पेडो पर बंधे घंट को देखकर यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि शहर से लेकर गांव तक मौतो की तादात क्या होगी ?

सम्पन्न परिवारो में तो जैसे तैसे कर्मकाण्ड की रस्म पूरी भी हो जा रही है लेकिन महीनों से लॉकडाउन के बीच रोजगार के सभी रास्ते बंद हाने के बाद गरीब परिवारों के लिए किसी अपने की मौत के बाद लकडी के इन्तजाम से लेकर कर्मकाण्ड तक के लिए जूझना पड रहा है. जनपद के कई ऐसे परिवार है जिन्होंने परिजनों का दाह संस्कार तो कर दिया लेकिन ब्रह्मभोज बरखी को टाल चुके है.

UP के इस जिले में 14–15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में 14–15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

बहादुरपुर ब्लाक के एक गांव में कोरोना ने ऐसा दर्द दिया कि अब परिवार में एक भी महिला नहीं बची. कोरोना के क्रूर पंजो ने पहले मां और फिर बहू को अपनी चपेट में ले लिया.  कहीं 24 घंटे के भीतर ही परिवार से माता पिता दोनो का दुनिया छोड़ देना परिजनो को कभी न भूलने वाला आघात दे गया.

यूपी के इस जिले में बस अड्डे होंगे शिफ्ट, जल्द शुरू होगा काम यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बस अड्डे होंगे शिफ्ट, जल्द शुरू होगा काम

शहर से लेकर गांव तक लॉकडाउन के बाद से हो रही मौतो ने लोगो को अन्दर तक हिला दिया है. हालत यह है कि देर रात यदि किसी परिचित के नम्बर से फोन की घंटी भी बज जाय तो लोगो के मन में आशंकाओ के बादल घुमड़ने लगते है. कहीं कोई अशुभ समाचार न हो. कोरोना वायरस के खौफ ने जिंदगी को हलकान कर दिया है. लोगों के मुह से अब यही निकल रहा है कि अब कोरोना महामारी से किसी की मौत न हो.  लोग बस यही दुआ कर रहे हैं कि कोरोना वायरस का संकट टले और जिंदगी फिर से पटरी पर आए. 

Aaj Ka Rashifal 13 January 2026: वृषभ, कन्या, मकर, मेष, मिथुन,कुंभ, मीन, वृश्चिक, सिंह,कर्क, तुला,धनु का आज का राशिफल यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 13 January 2026: वृषभ, कन्या, मकर, मेष, मिथुन,कुंभ, मीन, वृश्चिक, सिंह,कर्क, तुला,धनु का आज का राशिफल

On
Tags:

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.