बस्ती में टाउते का असर: मई में बारिश, खरीफ की तैयारियों में जुटे किसान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती . मई के मौसम दो दिन से जारी बरसात के चलते जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गये हैं. मुंबई व गुजरात में चक्रवात तूफान टाउते का असर जिले में भी दिख रहा है. मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. गुरूवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. पूरे दिन बादल व सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. वहीं दिन व शाम में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. किसान खरीफ फसलों की तैयारियों में जुट गए.
उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र चंद्र चैधरी ने बताया कि बारिश होने से फलदार पौधों को फायदा हुआ है. आंधी यदि चलेगी तो आम फसलों को नुकसान होगा. किसानों को सब्जी व फूल खेती में सर्तकता बरतें. जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने से खरीफ फसलों की तैयारियां किसानों ने तेज कर दी है. बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है.