बस्ती में टाउते का असर: मई में बारिश, खरीफ की तैयारियों में जुटे किसान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

बस्ती में टाउते का असर: मई में बारिश, खरीफ की तैयारियों में जुटे किसान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Basti Weather News1

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती . मई के मौसम दो दिन से जारी बरसात के चलते जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गये हैं. मुंबई व गुजरात में चक्रवात तूफान टाउते का असर जिले में भी दिख रहा है. मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. गुरूवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. पूरे दिन बादल व सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. वहीं दिन व शाम में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. किसान खरीफ फसलों की तैयारियों में जुट गए.

दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा. बारिश होने से किसानों को फायदा हुआ है. वहीं गन्ना समेत सब्जी व फल-फूल वाले पौधों को भी फायदा हुआ है. कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के वैज्ञानिक डा.आरवी सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो -12.5 है. वहीं न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस 25.0 रहा. बताया कि हवा की गति 2.6 किमी. प्रति घंटा रहा है. हवा की दिशा दक्षिणी-पूर्वी है. बारिश 17.0 मिमी हुई है. बताया कि आगामी 24 घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. औसत तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं.

उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र चंद्र चैधरी ने बताया कि बारिश होने से फलदार पौधों को फायदा हुआ है. आंधी यदि चलेगी तो आम फसलों को नुकसान होगा. किसानों को सब्जी व फूल खेती में सर्तकता बरतें. जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने से खरीफ फसलों की तैयारियां किसानों ने तेज कर दी है. बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti