Basti में 8वीं पास ने बनाई गजब की मोटरसाइकिल, एक पहिए पर चलती है ये गाड़ी, जानें क्या है खासियत

कहते हैं कि प्रतिभाशाली लोगों के लिए जगह नहीं उनका जुनून मायने रखता है. कुछ ऐसा ही साबित किया है उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती निवासी सुनील ने. सुनील ने एक पहिए की इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाई है.
खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं- https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm
उन्हें इस बाइक को बनाने में तीन महीने का समय लगा.सुनील ने इस बाइक को बनाने में 1 लाख 20 हजार रुपये लगे. उन्होंने कहा कि मैं इस गाड़ी को हवा से भी चला सकता हूं. सुनील ने दावा किया कि मैंने इस गाड़ी के बारे में पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल पर भेजा लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
सुनील ने दावा किया कि साल 2013 से लेकर साल 2023 तक सरकारों को जानकारी दी लेकिन कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिला. इस गाड़ी की स्पीड के बारे में जानकारी देते हुए सुनील ने कहा कि यह गाड़ी 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. इस गाड़ी को 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक चलाया जा सकता है.
35 वर्षीय सुनील ने इस गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह इसमें ऑटोमेटिक सिस्टम है. वहीं उनके परिजनों ने कहा कि हमने उनकी मदद की.
खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं- https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm
उनकी मां ने कहा कि सुनील जो करते थे हम उनको करने देते थे. उनके पिता ने कहा कि हमने खुद सुनील की गाड़ी में पैस लगाया है.
सुनील की इस गाड़ी की चर्चा आस पास के इलाकों में भी है. सुनील ने कहा कि अभी इस गाड़ी में एक्सेलेरोमीटर लगाना बाकी है इसलिए फिलहाल चल नहीं पाएगी. जैसे ही 17000-18000 रुपये का इंतजाम होगा तत्काल उसे लगाकर गाड़ी चला देंगे.
ताजा खबरें
About The Author
