सुकृति चन्द्रा का रियलिटी शो में चयन, सम्मानित कर बढाया उत्साह

बस्ती. शिवा कालोनी निवासी डॉ. शैलजा सतीश की पुत्री सुकृति चन्द्रा का चयन टी.वी. रियलटी शो डांस का तड़का के लिये हुआ है. इसका प्रसारण ढिशुम चैनल पर शाम को 7 बजे से 8 बजे तक 17 जुलाई से होगा. सुकृति चन्द्रा की इस सफलता पर मंगलवार को प्रेस क्लब में आर्ट ऑफ बस्ती के अध्यक्ष हाशिम अहमद विक्की एवं लक्ष्य एकेडमी के संस्थापक जितेन्द्र यादव और विजय जायसवाल, शुभागी फिल्म फाउन्डेशन के राधेश्याम, शाद अहमद शाद, कुनाल चंचल आदि ने शाल ओढाकर सम्मानित करते हुये उत्साहवर्धन किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चित्रगुप्त, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, अजीत सिंह पटेल, विशाल पाण्डेय, आर.के. शुक्ला, दिनेश त्रिपाठी, कमलेश शर्मा, शिवम शर्मा, विन्ध्याचल गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, इन्द्रेश यादव, आरोही, राहुल सोनकर आदि ने सुकृति का उत्साहवर्धन किया.