एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद सुदामा का आमरण अनशन स्थगित

एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद सुदामा का आमरण अनशन स्थगित
sudama pandey basti

राजेश सिंह सूर्यवंशी
बस्ती.
उत्तर प्रदेश स्थित विक्रमजोत विकास क्षेत्र के बाढ़ व कटान आपदा प्रभावित गांवों संदलपुर , कल्यानपुर व भरथापुर को सुरक्षित करने के लिये रिंग बांध सहित अन्य मांगों को लेकर मनमाने ढ़ंग से हो रहे तटबंध निर्माण से आक्रोशित तीनों गांवों के ग्रामीण व किसान गुरुवार को समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में धरने पर बैठ गये और अनशन करने लगे.सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह , तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप व अधिशाषित अभियंता बाढ़ खण्ड दिनेश कुमार मौके पर पहुंच ग्रामीणों को मनाने में जुट गये. जिस दौरान किसान व ग्रामीण एक पखवारे पहले दिये ज्ञापन में की गयी मांगों व शर्तों के बारे में लिखित आश्वासन की मांग करने लगे. 

इस पर उप जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड द्वारा रिंग बांध , मुआवजा , ठोकर निर्माण व मरम्मत सहित मांगों के संबंध में की गई कार्यवाहियों की प्रति उपलब्ध कराते हुये लोगों को लिखित रूप से अस्वस्त किया की गांव व गांव के निवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है . ग्रामीणों की जो भी मांगे है उसे पूरा किया जाएगा चाहे वह रिंग बांध हो या फिर स्पर व ठोकरों की मरम्मत. जिस पर ग्रामीणों व किसानों द्वारा अनशन व धरना स्थगित कर दिया गया.

इस मौके पर प्रभारी चौकी विक्रमजोत मनीष जसवाल , प्रधान प्रतिनिधि कल्यानपुर अभिषेक शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि संदलपुर संतोष कुमार शुक्ला , कोटेदार हेमंत कुमार पांडेय ,  कमलाकांत पांडेय , जितेंद्र सिंह ,  लल्लू सिंह , धीरज , फागू , मंगल प्रसाद , संजय सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

 

On