एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद सुदामा का आमरण अनशन स्थगित
राजेश सिंह सूर्यवंशी
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित विक्रमजोत विकास क्षेत्र के बाढ़ व कटान आपदा प्रभावित गांवों संदलपुर , कल्यानपुर व भरथापुर को सुरक्षित करने के लिये रिंग बांध सहित अन्य मांगों को लेकर मनमाने ढ़ंग से हो रहे तटबंध निर्माण से आक्रोशित तीनों गांवों के ग्रामीण व किसान गुरुवार को समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में धरने पर बैठ गये और अनशन करने लगे.सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह , तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप व अधिशाषित अभियंता बाढ़ खण्ड दिनेश कुमार मौके पर पहुंच ग्रामीणों को मनाने में जुट गये. जिस दौरान किसान व ग्रामीण एक पखवारे पहले दिये ज्ञापन में की गयी मांगों व शर्तों के बारे में लिखित आश्वासन की मांग करने लगे.
इस मौके पर प्रभारी चौकी विक्रमजोत मनीष जसवाल , प्रधान प्रतिनिधि कल्यानपुर अभिषेक शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि संदलपुर संतोष कुमार शुक्ला , कोटेदार हेमंत कुमार पांडेय , कमलाकांत पांडेय , जितेंद्र सिंह , लल्लू सिंह , धीरज , फागू , मंगल प्रसाद , संजय सहित ग्रामीण मौजूद रहे.