बस्ती में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म “भोजपुरिया में दम बा” की शूटिंग

स्काई फ़िल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित की जा रही सुपरस्टार विनय आनंद और कृष्णा कुमार स्टारर भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया में दम बा की शूटिंग का शुभारम्भ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया. इस फ़िल्म का मुहूर्त जिले स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया. इसके साथ ही इस फिल्म के पहले दिन की शूटिंग विकास खंड बनकटी के कुरियार में हुई. फिल्म के पीआरओ राम चन्द्र यादव ने बताया की इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग बस्ती के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी. साथ ही फ़िल्म के कुछ हिस्से का दृश्य प्रयागराज व लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में भी फिल्माया जाएगा.
पीआरओ राम चन्द्र यादव ने बताया की इस इस फिल्म के मुख्य भूमिका में सुपरस्टार विनय आनंद हैं. जबकि उनके छोटे भाई की भूमिका में सिनेस्टार कृष्ण कुमार हैं. इस फिल्म में गरीबी के बीच जूझते हुए अपने फर्ज को निभाते हुए समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी पूरी करने वाले दो भाइयों की मर्मस्पर्शी कहानी को फिल्माया जा रहा है. उन्होंने बताया की यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है. यह फिल्म एक्शन, इमोशन, रोमांस, रोमांच से भरपूर है, जोकि पूरे परिवार के साथ देखने लायक है.
Read Below Advertisement

फिल्म के निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि हमारी संस्कृति और रीति रिवाजों को आत्मसात करती हुई यह फिल्म रूटीन फिल्मों से काफी अलग है. यह फ़िल्म भोजपुरी को बढ़ावा देने वाली साबित होगी. उन्होंने आगे कहा कि इस फ़िल्म की कहानी पर मैंने डेढ़ साल तक कड़ी मेहनत की है तो जाहिर सी बात है कि फिल्म की कहानी काफी अलग व दिलचस्प होगी. इसीलिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों को लेकर फ़िल्म बना रहा हूँ. फिल्म की पूरी टीम पूरे मन से शूटिंग में लीन हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म हर वर्ग दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
बस्ती में शूट हो रही भोजपुरी फिल्म “भोजपुरिया में दम बा” के निर्देशक हेमराज वर्मा हैं. वहीँ कॉन्सेप्ट भी हेमराज वर्मा का ही है. फिल्म का गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है. छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है. लाईन प्रोड्यूसर जीतेन्द्र गुप्ता जीतू, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनन्द, कृष्ण कुमार, रूपा सिंह, श्रुति राव, छाया सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाईगर, शक्ति कपूर, रजा मुराद, रागिनी, एजाज खान, पीयूष श्रीवास्तव, मनोज, अजय सूर्यवंशी, मोहित कुमार, आशुतोष आशु आदि हैं.