बुद्ध पूर्णिमा पर शिवसेना ने किया हवन यज्ञ

बुद्ध पूर्णिमा पर शिवसेना ने किया हवन यज्ञ
8

बस्ती. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में कोबिड नियमो का पालन करते हुए लोक कल्याण हेतु शुगर मिल स्थित कार्यालय पर हवन अनुष्ठान किया गया.शिव सैनिकों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रों द्वारा हवन की आहूति दी. जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा इस महामारी के दौर में आत्मरक्षा एवं जगत कल्याण हेतु हमें एकजुट होकर ईश्वर से प्रार्थना करनी होगी. एक अनन्त शक्ति ही जगत कल्याण में सहायक है. हमें कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए अपने प्राणों की रक्षा के साथ गरीब, मजलूम, मजदूर, अनाथ की सेवा करनी चाहिए. जाति, धर्म , राजनीति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा ही हमारा धर्म एवं कर्तव्य है.

कहा कि महात्मा बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता युगों तक बनी रहेगी.

हवन अनुष्ठान में भवानी सेना प्रमुख चन्द्रावती, उपाध्यक्ष कंचन विनोद आर्या, राम सजीवन, मनमोहन त्रिपाठी, अभय सिंह संजय कुमार,फूलमती, रीमा भवानी ज्योति देवी, कुसुम, मालती देवी आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti