बैठक में बनी सेवा कार्य की रणनीति

बस्ती. शान्ति चैरिटेबिल ट्रस्ट की बैठक रविवार को अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू की अध्यक्षता में बभनगांवा स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में सेवा कार्य के विविध आयामों की रूप रेखा पर विचार किया गया. अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से संस्था द्वारा अनेक कार्य क्षमता के अनुरूप किये जा रहे हैं. कोरोना काल में अनेक पात्र परिवारों तक अनाज पहुंचाने के साथ ही पात्रों में वस्त्र वितरित किये गये. बताया कि नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम करने के साथ ही ठंड के दिनों में पात्रों को ऊनी वस्त्र, कम्बल आदि उपलब्ध कराया जायेगा.
बैठक में मुख्य रूप से शान्ती देवी, हेमलता पाण्डेय, सुषमा त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, शोएब अहमद, शेखर श्रीवास्तव, विश्वम्भरनाथ तिवारी, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे.