बस्ती में सरकारी योजना का लाभ देने के लिए रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप

बस्ती में सरकारी योजना का लाभ देने के लिए रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप
बस्ती में सरकारी योजना का लाभ देने के लिए रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप
साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के खझौला निवासी विवेक पुत्र स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को श्रम सचिव को ज्ञापन भेजकर  उप श्रमायुक्त कार्यालय बस्ती मण्डल में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुये मामलों की जांच कर उसे बर्खास्त करने की मांग किया है।

जिलाधिकारी के माध्यम से श्रम सचिव को भेजे ज्ञापन में विवेक ने कहा है कि उनके पिता राजगीर मकान बनाने वाले मिस्त्री थे, श्रम विभाग में उनका पंजीयन 09566400193787 है। पिता के निधन के बाद उसने कामगार मृत्यु व दिव्यंगता सहायता योजना में आवेदन किया जिसकी संख्या  डी 566206554 है। 20-8-2022 से वह लगातार श्रम विभाग कार्यालय का चक्कर लगाता रहा किन्तु कोई सफलता नहीं मिली।
 
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रमायुक्त कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा ने दलालों की एक फौज बना रखा है। वह लम्बे समय से बस्ती में कार्यरत है और श्रम विभाग के संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये रिश्वत की दर तय कर रखा है। जिस फाइल पर रिश्वत नहीं मिलती उसे निरस्त कर दिया जाता है। मांग किया कि कम्प्यूटर आपरेटर सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा के कारगुजारियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर उसे बर्खास्त किया जाय जिससे पात्रों को योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत दिये मिल सके।   
 
 
 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti