अभय का वन संरक्षक पद पर चयन, बढ़ाया जनपद का मान

अभय का वन संरक्षक पद पर चयन, बढ़ाया जनपद का मान
Abhay Pratap Singh

बस्ती. सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2018 में अभय प्रताप सिंह ने 7 वीं रैक प्राप्त कर जनपद का मान बढाया है. उनका चयन वन संरक्षक पद पर हुआ है. उनके पिता राजेन्द्र प्रताप सिंह हर्रैया रेंज में वन दारोगा पद पर कार्यरत है और उनके बाबा स्वर्गीय धनपत सिंह भी वन विभाग में कर्मचारी थे.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक वन संरक्षक पद पर चयनित अभय प्रताप सिंह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरूजनों को देते हैं.

उनके चयन पर माता विन्दू सिंह, रेंजर लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह, अजय सिंह, अभिषेक, मेघना आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. अभय सिंह की प्राथमिक शिक्षा संत थामस स्कूल हल्लौर और केन्द्रीय विद्यालय बस्ती एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई.

On