अयोध्या–बस्ती हाईवे पर करोड़ों का घोटाला?

अयोध्या–बस्ती हाईवे पर करोड़ों का घोटाला?
अयोध्या–बस्ती हाईवे पर करोड़ों का घोटाला?

भारतीय जनता पार्टी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने शनिवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि एनएचएआई की मिली भगत से राष्ट्रीय राजमार्ग 27, 28 पर अयोध्या से बस्ती के मध्य मार्ग निर्माण कार्य में करोड़ों के फर्जीवाड़ा की जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 27, 28 के निर्माण में तमाम विसंगतियों व सुविधाओं के अभाव के संदर्भ में पूर्व में अनेक पत्रों के साथ सड़क के निर्माण, लेपन कार्य में सड़क को उजाड़ कर संग्रहीत पुरानी गिट्टियों के प्रयोग की शिकायत करते हुए रोक लगाने का मांग किया था किन्तु उनकी मनमानी पर रोक नहीं लगा।

 बताया गया कि कुछ ऐसा नियम है काम नियमानुसार हो रहा है जिसके संदर्भ में जब जनसूचना अधिकार के तहत चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने जानकारी मांगी तो मिली जानकारी के अनुसार मिलिंग मैटीरियल का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है।
उन्होने मांग किया कि  निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए अब तक हुए नियम विरुद्ध निर्माण को निरस्त करते हुए पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने के साथ ही शेष निर्माण में तत्काल मिलिंडा मैटीरियल का प्रयोग बंद कराया जाय।

यह भी पढ़ें: छठ पूजा से पहले बस्ती की नगर पालिका एक्टिव मोड में, नेहा वर्मा ने अमहट घाट का किया निरीक्षण

ज्ञापन सौंपने के दौरार्न  चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ के साथ महेन्द्र सिंह, राहुल विश्वकर्मा, विवेक पाण्डेय, विमलेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा का क्या है मूहुर्त और क्या है पूजा विधि? यहां पाएं पूरी जानकारी एक क्लिक में

On

About The Author