छठ पूजा से पहले बस्ती की नगर पालिका एक्टिव मोड में, नेहा वर्मा ने अमहट घाट का किया निरीक्षण
पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आस्था के इस पर्व पर कोई कमी न रहने पाये।
उन्होने अमहट घाट औरं निर्मली कुण्ड पर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये कहा कि डूबते हुये सूर्य और उगते हुये सूर्य प्रार्थना के समय सर्वाधिक श्रद्धालु, आस्थावान जुटेंगे। उन्होने बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, अस्थाई शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी को असुविधा न होने पाये। उन्होने तैयारियों का निरीक्षण का आवश्यक निर्देश दिया। नपा अधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष को बताया कि उन्होने अमहट घाट औरं निर्मली कुण्ड पर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध किया गया है।
छठ पूजा पर तैयारियों के निरीक्षण के समय मुख्य रूप से सभासद कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम स्नेही यादव, रवि पासवान, शोभी सोनकर, नगर पालिका के जे.ई. अर्पित निगम, सफाई इंस्पेक्टर अवधेश यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, शहबान अली, राजाराम, नरेन्द्र कुमार, पं. देवस्य मिश्र, अजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, राजेश पासवान आदि उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)