‘खराब हो रही रामकरन आर्य की किडनी, आंखों में हैं संक्रमण’

‘खराब हो रही रामकरन आर्य की किडनी, आंखों में हैं संक्रमण’
Ram Karan Arya Basti

बस्ती (Basti News). समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य सन्तोष यादव ‘सनी’ पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला कारागार बस्ती में निरूद्ध पूर्व मंत्री रामकरन आर्य  (Ramkaran arya) से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया.

कारगार से लौटने के बाद पार्टी नेताओं ने पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के आवास पर पार्टी नेताओं से वार्ता के बाद पत्रकारों से बातचीत किया. सन्तोष यादव ‘सनी’ कहा कि रामकरन आर्य का स्वास्थ्य ठीक नही है, उनकी किडनी खराब होती जा रही है, आंख में संक्रमण है, गंभीर शुगर के मरीज हैं किन्तु जिला कारागार की ओर से उनके स्वास्थ्य पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में लापरवाही, कई अधिकारियों का वेतन रोका गया

अखिलेश यादव को देंगे रामकरन आर्य के स्वास्थ्य की जानकारी

कहा कि गरीबों, दलितों के नेता और तीन बार विधायक रह चुके रामकरन आर्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इस दिशा में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जायेगा. नेताओं ने रामकरन आर्य की पत्नी मालती देवी, पुत्र विजय विक्रम आर्य से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया और पार्टी स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में इस सड़क का होगा चौड़ीकरण, टूटेंगे घर और दुकानें

रामकरन आर्य की पत्नी से मिलते समाजवादी पार्टी के नेता

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य सन्तोष यादव ‘सनी’ पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. किसान, नौजवान परेशान हैं, यह सरकार हिन्दू-मुसलमानों को आपस में लडाकर घृणा, नफरत पैदा कर रही है. कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा जैसे साम्प्रदायिक दल को करारा जबाब देगी. कहा कि नागरिगता संशोधन कानून पर सरकार की मंशा गलत है, उसकी नीयत में खोट है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, मंडलायुक्त ने तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए

‘रामकरन आर्य के साथ पूरी समाजवादी पार्टी’

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के परिजनों के साथ पूरी पार्टी खड़ी है. विजय विक्रम आर्य ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: Lucknow के लाखों लोगों को मिलेंगे घर, योगी सरकार का देखें प्लान

प्रेस वार्ता एवं पार्टी नेताओं के साथ बैठक में मुख्य रूप से रामललित चौधरी, चन्द्रभूषण मिश्र, राजकपूर यादव, राजाराम यादव, राम प्रकाश चौधरी, गजानन पाल, घनश्याम यादव, मो. हाशिम, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, अमर अग्रहरि, अरविन्द सोनकर, जावेद पिण्डारी, कक्कू शुक्ल, पिन्टू शुक्ल, संतराम आर्य, रामशव्द यादव, जितेन्द्र यादव, चन्द्रिका यादव रहे.

basti news in hindi, रामकरन आर्य,राम करन आर्य समाजवादी पार्टी,समाजवादी पार्टी,रामकरन आर्य बस्ती,ramkaran arya,samajwadi party,akhilesh yadav

साथ ही हाफिज इलियास, राजेन्द्र चौधरी, मनोज उपाध्याय, अब्दुल मोईन, राजेन्द्र चौरसिया, राम कृपाल यादव, धर्मराज यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, जामवन्त यादव, देवनाथ, राजेन्द्र यादव, राहुल यादव, इन्द्रावती शुक्ल, निजामुद्दीन, आर.डी. गोस्वामी, मोनू यदुवंश, जावेद, शिव्लू पाण्डेय, रामसनेही यादव, इरफान अंसारी, इन्द्रसेन यादव, रजवन्त यादव, राघवराम यादव, रविन्द्र सिंह, गोरखनाथ यादव के साथ ही पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे.

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter –  https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti