विधायक संजय का दावा- गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही है मनमानी, सीएम योगी को भेजी चिट्ठी

विधायक संजय का दावा- गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही है मनमानी, सीएम योगी को भेजी चिट्ठी
Sanjay Pratap Jaysawal

बस्ती. रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  पत्र भेजकर अवगत कराया है कि विधानसभा क्षेत्र रूधौली में गेहूं क्रय केन्द्रों पर व्यापक मनमानी की जा रही है. रूधौली, सल्टौआ गोपालपुर, रामनगर एवं साऊंघाट आंशिक में अधिकांश गेहूं एवं धान क्रय केन्द्र स्थापित हैं, इन क्रय केन्द्रों पर किसानों से गेहूं खरीद में तरह-तरह की बहानेबाजी कर उन्हें दौड़ाया जाता है.

भाजपा विधायक संजय प्रताप ने पत्र में कहा है कि क्षेत्रीय किसानों ने उन्हें अवगत कराया है कि अनाज की विक्री करने के लिये प्रति क्विंटल 80 से 100 रूपये तक अनधिकृत शुल्क वसूला जा रहा है. यही नहीं अनाज बेचने के महीनों बाद तक किसानों को उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसानों को खरीफ फसल की तैयारी, बीज आदि खरीदने में समस्या  आ रही है. किसानों से गेहूं खरीदने में क्रय केन्द्रों द्वारा बोरा न होने, गोदाम खाली न होने आदि समस्या बताकर किसानों को दौड़ाया जाता है जबकि चहेते काश्तकारों का अनाज आसानी से खरीद लिया जाता है. इससे गरीब किसान प्रभावित हो रहे हैं. उन्होने आग्रह किया है कि क्रय केन्द्रों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के साथ ही किसानों  से गेहूं खरीद एवं भुगतान सुनिश्चित किया जाय.

 यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में ई-रिक्शा चालकों पर नया नियम, हर गाड़ी पर लिखना होगा ड्राइवर का नाम और नंबर

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti