विधायक संजय प्रताप ने किया मास्क, सेनेटाइजर का वितरण, किया वैक्सीन लगवाने का आह्वान

विधायक संजय प्रताप ने किया मास्क, सेनेटाइजर का वितरण, किया वैक्सीन लगवाने का आह्वान
sanjay pratap jaisawal

बस्ती. सेवा ही संगठन है अभियान की कड़ी में रविवार को   रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सल्टौआ बाजार, सोनहा बाजार, भानपुर, रूधौली क्षेत्र में अनेक स्थानों पर  मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करते हुये लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दिया.

विधायक संजय ने लोगों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि कोरोना ने बहुत दुःख दिया है. अनेक परिवारों ने अपने परिजन खोये हैं. ऐसे में हम सबको बचाव के लिये सतर्क होने के साथ ही टीकाकरण करा लेना चाहिये. बताया कि क्षेत्र में अनेक स्थानों पर निःशुल्क टीकाकरण हो रहा है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये.

नागरिकों ने मास्क, सेनेटाइजर वितरण में मुख्य रूप से जयेश प्रताप जायसवाल, यशकान्त सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय,  बब्लू सिंह, सोनू उपाध्याय, यशवन्त तिवारी, राहुल शुक्ल, उमेश, बेचन प्रसाद, विपिन जायसवाल, अजय सिंह, अनूप सिंह, ओम प्रकाश, रामनेवास गिरी, विकास शर्मा आदि शामिल रहे.

बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी यह भी पढ़ें: बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी

 यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti