रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने किया विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजन
Leading Hindi News Website
On

बस्ती (Basti News) . रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से विश्व साक्षरता दिवस पर रिहैब प्लस डे केयर सेण्टर पर मानसिक रूप से अक्षम बच्चों में ब्लाक लेटर्स, स्पंज गेम, मैजिक स्लेट, फल व मिष्टान का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने कहा मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को उनके स्तर से सिखाने का प्रयास किया जाये तो वे मुख्य धारा में आकर बेहतर परिणाम दे सकते हैं.
इस अवसर पर रामविनय पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, सतेन्द्रपाल सिंह, सत्यपाल सिंह टीटू, अफजल सेराज, अनीता गुप्ता, बिन्नी कनौजिया, प्रद्युम्न कुमार, सुमित, हरी, माधवी, ओम, मोहित, ईशा, अवन्तिका आदि मौजूद थीं.
On