रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने किया विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजन

Leading Hindi News Website
On
रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव व संचिव डा. एसके त्रिपाठी ने कहा कि साक्षरता का तात्पर्य हर नई कोपलों को अक्षरज्ञान से जोड़कर सामान्य जीवन जीने का हक दिया जाये. रोटरी के इस प्रयास से बच्चों को अवसर मिले यह एक उपलब्धि है. रिहैब प्लस डे केयर सेण्टर की संचालिका श्रीमती नीलम मिश्रा ने रोटरी के प्रयासों को सराहा और कहा रोटरी जनजागरूकता के साथ ही अक्षम लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने को लेकर हमेशा संवेदनशील रहा है.
इस अवसर पर रामविनय पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, सतेन्द्रपाल सिंह, सत्यपाल सिंह टीटू, अफजल सेराज, अनीता गुप्ता, बिन्नी कनौजिया, प्रद्युम्न कुमार, सुमित, हरी, माधवी, ओम, मोहित, ईशा, अवन्तिका आदि मौजूद थीं.
On
ताजा खबरें
About The Author
