रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने रोपे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश
Leading Hindi News Website
On
![रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने रोपे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2021-06/51.jpg)
बस्ती. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा क्लब अध्यक्ष किशन कुमार गोयल के संयोजन में प्रमुख स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के 55 पौध रोपे गये. क्लब द्वारा पौधों के सुरक्षा का भी दायित्व लोगों को दिया गया है.
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के पदाधिकारियों, सदस्यों ने कहा कि प्रकृति से संतुलन बनाकर ही जीवन सुरक्षित रहेगा. पौधरोपण अभियान में क्लब उपाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. वी. के. वर्मा, वामिक मेराज, मुनुरूदीन अहमद, लक्ष्मीकांन्त पाण्डेय, प्रतिभा गोयल,अच्युत अग्रवाल सुमिर, शौर्य आदि ने योगदान दिया.
On