रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने रोपे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने रोपे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश
5

बस्ती.  विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा क्लब अध्यक्ष किशन कुमार गोयल के संयोजन में प्रमुख स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के 55 पौध रोपे गये. क्लब द्वारा पौधों के सुरक्षा का भी दायित्व लोगों को दिया गया है.

 गांधी नगर स्थित जलकल कम्पाउन्ड, जिला चिकित्सालय , पटेल एसएमएच हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के साथ ही क्लब पदाधिकारियों और  सदस्यों ने अपने अपने घर पर वृक्ष लगाया.

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के    पदाधिकारियों, सदस्यों ने कहा कि  प्रकृति से संतुलन बनाकर ही जीवन सुरक्षित रहेगा. पौधरोपण अभियान में क्लब उपाध्यक्ष रोटेरियन डॉ.  वी. के. वर्मा, वामिक मेराज, मुनुरूदीन अहमद, लक्ष्मीकांन्त पाण्डेय, प्रतिभा गोयल,अच्युत अग्रवाल सुमिर, शौर्य  आदि ने योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti