यूपी के बस्ती में रंगदारी दिखाने के लिए थाने में बनाई 'पिस्टल' के साथ रील? वीडियो वायरल हुआ तो अब गिरफ्तार
Basti News
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती का एक रील वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने स्टेशन के बाहर रील बनाया है. मामला कैप्टनगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवा की रील चर्चा में है. रील में देखा जा सकता है कि हाथों में हथियार बनाए गए हैं और हथियारों का प्रदर्शन होजा रहा है. ये युवा इतना बेखौफ है कि थाने में घुसकर रील बना ली. इसकी एक और रील वायरल है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे युवा गाने पर डांस करते हुए वीडियो बना रहा है.
वीडियो में गाना बज रहा है 'बस्ती जिले में रंगदारी केहू कुछ न उखाड़ी'. इन दो वीडियो के अलावा इस युवक की एक फोटो भी वायरल है, जिसमें वह संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की फोटो अपने सीने पर लगा रखी है और एक गाने के माध्यम से खुद को दलितों का नेता साबित करने की कोशिश में है.डिप्टी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि युवक का नाम विकास यादव है. खैरी ओझा निवासी यादव ने पिस्टल के साथ दो अलग-अलग जगहों पर रील बनाकर अपलोड किया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. जिस पिस्टल से इस युवक ने रील बनाई है, दरअसल वह लाइटर है. लेकिन हथियार के साथ कोई भी दिखावा अपराध है, जिसके मद्देनजर पुलिस कार्रवाई कर रही है.