बस्ती : लालगंज में नाबालिग के साथ रेप, घर से सोते समय उठा कर ले गए दरिंदे

Leading Hindi News Website
On
पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया है कि सात जून की रात खाना खाकर वह अपने मड़ई के सामने सो रहे थे, जबकि उनकी नाबालिग बेटी मड़ई में सो रही थी. रात एक बजे थाना क्षेत्र के ही परसांव गांव निवासी प्रवीन पाल व एक अन्य नाम पता अज्ञात उनकी मड़ई में घुस गए.
आरोप लगाया कि उनकी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर अपने मुर्गी फार्म पर लेकर चले गए. जहां प्रवीन ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. प्रवीन के साथ आया दूसरा युवक भी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उनकी बेटी किसी तरह बचती बचाती घर पहुंच गई और घटना की जानकारी उन्हें दी. तहरीर पर प्रवीन पाल के विरुद्ध दुष्कर्म, जानमाल की धमकी देने, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अज्ञात पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
