बस्ती : लालगंज में नाबालिग के साथ रेप, घर से सोते समय उठा कर ले गए दरिंदे

बस्ती : लालगंज में नाबालिग के साथ रेप, घर से सोते समय उठा कर ले गए दरिंदे
thana lalganj basti

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र की एक किशोरी को सोते समय घर से उठाकर मुर्गी फार्म पर ले जाकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट की धारा में तो दूसरे के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. 

पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया है कि सात जून की रात खाना खाकर वह अपने मड़ई के सामने सो रहे थे, जबकि उनकी नाबालिग बेटी मड़ई में सो रही थी. रात एक बजे थाना क्षेत्र के ही परसांव गांव निवासी प्रवीन पाल व एक अन्य नाम पता अज्ञात उनकी मड़ई में घुस गए. 

आरोप लगाया कि उनकी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर अपने मुर्गी फार्म पर लेकर चले गए. जहां प्रवीन ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. प्रवीन के साथ आया दूसरा युवक भी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उनकी बेटी किसी तरह बचती बचाती घर पहुंच गई और घटना की जानकारी उन्हें दी. तहरीर पर प्रवीन पाल के विरुद्ध दुष्कर्म, जानमाल की धमकी देने, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अज्ञात पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

320 करोड़ की लागत से बनेगा गंगा पर पक्का पुल, प्रयागराज–MP कनेक्टिविटी होगी मजबूत यह भी पढ़ें: 320 करोड़ की लागत से बनेगा गंगा पर पक्का पुल, प्रयागराज–MP कनेक्टिविटी होगी मजबूत

 

यूपी की ये महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपये, जानिए ‘लखपति दीदी’ योजना की पूरी कहानी यह भी पढ़ें: यूपी की ये महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपये, जानिए ‘लखपति दीदी’ योजना की पूरी कहानी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है