संत गाडगे की स्मृति में रजक समाज ने रोपे पौध

शुद्ध पर्यावरण के लिये पौधरोपण आवश्यक- देवेन्द्र श्रीवास्तव

संत गाडगे की स्मृति में रजक समाज ने रोपे पौध
devendra shirvastava basti congress

बस्ती . स्वच्छता अभियान और पर्यावरण रक्षा की अलख जगाने वाले महान संत गाडगे की स्मृति में रविवार को रजक समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजू कन्नौजिया के संयोजन में अमहट घाट के निकट सघन पौधरोपण किया गया.

मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कदम्ब आदि के पौध लगाते हुये कहा कि रजक समाज सुधार समिति की पहल सराहनीय है. संत गाडगे ने  स्वच्छता अभियान और पर्यावरण रक्षा के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया था, उनके संदेशों को आगे बढाने की जरूरत है. कहा कि कोरोना संकट काल के समय सबको यह बात समझ में आ गयी कि पेड़, पौधे आक्सीजन जिन्दगी के लिये कितना जरूरी है. कहा कि जो पौध लगाये गये हैं उनकी रक्षा भी सुनिश्चित किया जाय.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा एक और रिंग रोड, इन जिलो में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

रजक समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने बताया कि समिति की ओर से समय- समय पर अनेक सामाजिक कार्य किये जाते हैं. जो पौध लगाये गये हैं उनके देख रेख की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों को सौंपा गया है.

पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुग्गी प्रसाद कन्नौजिया, दुर्गेश कन्नौजिया, अजय कुमार कन्नौजिया, राकेश कुमार कन्नौजिया, विजय कुमार कन्नौजिया, काजू कन्नौजिया, जगदीश शर्मा, दुर्गा प्रसाद कन्नौजिया, अभिषेक कुमार कन्नौजिया, प्रिंस कुमार कन्नौजिया आदि शामिल रहे. 

On