संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर फूंका प्रधानमंत्री, गृह मंत्री का पुतला
पुलिस के पहरे में रहे भाकियू पदाधिकारी

Leading Hindi News Website
On
बस्ती . शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, किसानों, मजदूरों ने जनपद के अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला फंूककर विरोध प्रदर्शन किया. मांग किया कि तीनों काले कृषि कानून को वापस करने, एमएसपी पर कानून बनाये जाने के साथ ही केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लखीमपुर किसान हत्याकाण्ड मामले में तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जाय. भारतीय किसान के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने बताया कि जनपद के बस्ती, हर्रैया, भानपुर, रूधौली तहसील क्षेत्र के साथ ही बनकटी, मुण्डेरवा, लालगंज, देईसांड, कप्तानगंज, गौर, बभनान, विक्रमजोत सहित अनेक गांवों, कस्बों, बाजारों में किसानों, मजदूरों ने अपनी मांगो को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.
भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अनेक स्थानों पर भाकियू के जिलाध्यक्ष, तहसील एवं ब्लाक अध्यक्षों को घरों पर ही घेर लिया इसके बावजूद लोगों ने संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.
On
ताजा खबरें
About The Author
