पत्रकार के इलाज के लिए सीएम को चिट्ठी लिखेगी प्रेस क्लब बस्ती, कार्यकारिणी में लिए गए यह फैसले

पत्रकार के इलाज के लिए सीएम को चिट्ठी लिखेगी प्रेस क्लब बस्ती, कार्यकारिणी में लिए गए यह फैसले
Press Club basti

बस्ती. प्रेस क्लब बस्ती कार्यकारिणी की मासिक बैठक में आज प्रेस क्लब बाइलाज (नियमावली) में संशोधन हेतु एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में प्रकाश चन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार उपाध्याय, जयंत कुमार मिश्र, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, कृष्णदेव मिश्र को शामिल करते हुए एक माह के अन्दर प्रेस क्लब कार्यकारिणी को अपनी राय प्रस्तुत करने को कहा गया है.

इसके अलावा आम सभा की बैठक में उप समितियों के गठन हेतु प्रस्ताव आया था जिसको स्वीकार करते हुए कार्यकारिणी द्वारा पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायत निवारण समिति बनायी गयी है जिसमें प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, पुनीत दत्त ओझा, स्कन्द शुक्ल, आलोक त्रिपाठी, सरदार जगवीर सिंह का चयन किया गया है. पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ चयनित सदस्य निस्तारण करेंगे.

प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य ओ0पी0 त्रिपाठी के इलाज हेतु प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने प्रेस क्लब से दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है. साथ ही साथ प्रेस क्लब मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से ओ0पी0 त्रिपाठी के इलाज हेतु पत्र के माध्यम से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए जरूरी खबर, खाद लेने का नियम बदला

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti