हर्रैया ब्लॉक के न्याय पंचायत कीर्ति दौलतपुर में मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक गणित एआरपी रवीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी ने कहा कि विभाग द्वारा मार्च 2026 तक शत प्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है। दिए गए लक्ष्य के अनुसार तय समय में विद्यालयों को निपुण बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसमें शिक्षक, शिक्षामित्र और अभिभावक सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक छात्र भाषा और गणित में दक्ष हो जाए, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। शिक्षक संकुल रामरक्षा, वीरेन्द्र कुमार, प्रमोद ओझा, प्रदीप गुप्ता और राघवेन्द्र ने शिक्षकों को बैठक एजेंडा को विस्तार से बताया। जिसमें पिछली बैठक के मुख्य बिंदुओं की समीक्षा, चार दिसम्बर से होने वाले असेसमेंट की चर्चा, डायरी, संदर्शिका, कार्य पुस्तिका, ट्रैकर को अद्यतन किए जाने पर चर्चा, निपुण भारत के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय की प्रगति, निपुण विद्यालय आकलन की प्रभावी कार्य योजना, बच्चों के नियमित उपस्थिति हेतु कार्ययोजना, रोचक एवं अभिनव शिक्षण सामग्री पर चर्चा, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय पर चर्चा, टीएलएम ग्रांट के उपयोग, स्मार्ट क्लास आईसीटी लैब के प्रभावी उपयोग आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में डॉ श्री नारायन मिश्र, ओम प्रकाश, शिव प्रकाश पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, राजकुमार, पुष्पा देवी, रजनीश शर्मा, विनीत विक्रम बौद्ध, केशव प्रसाद, राम पाल, चंद्रिका प्रसाद, विनोद यादव, चंद्रशेखर, लवकुश चौधरी, सत्य नारायण, वंशीधर, उदय शंकर पाण्डेय, वीरेंद्र बहादुर, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।