बस्ती: विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण की नई तिथियाँ जारी, 14 फरवरी को आएगी अंतिम लिस्ट

बस्ती: विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण की नई तिथियाँ जारी, 14 फरवरी को आएगी अंतिम लिस्ट
Basti News

अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम बदला गया है. यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने दी.

उन्होंने बताया कि गणना अवधि अब 11 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई है. वहीं मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा. मतदाता सूची में दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराने की अवधि 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 रखी गई है. दावों पर नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन और निर्णय की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी. निर्वाचन विभाग द्वारा अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti