नीरज निषाद अध्यक्ष, योगेन्द्र नाथ द्विवेदी मंत्री बने
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कप्तानगंज के अधिवेशन में एकजुटता पर जोर

Leading Hindi News Website
On
निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने दिलाया. कहा कि सरकार पुरानी पंेशन व्यवस्था को लागू न करके कर्मचारियों के जीवन को अन्धकार मय बना रही है, वही स्थाई पदो पर नियुक्ति भी नही कर रही है, संविदा, आउट सोर्सिगं, मानदेय के भर्ती के नाम पर बेरोजगार नवयुवकों के साथ छल किया जा रहा है, तमाम समस्याएं लम्बित है, सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही है, इसके लिए सभी कर्मचारी एकजुट होकर प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश में सरकार के विरूद्ध आन्दोलन छेड़ेगें. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि एकजुटता से ही कर्मचारियों की समस्याओं का हल निकलेगा.
अधिवेषन में ग्राम विकास अधिकारी संघ के मण्डल अध्यक्ष राकेश पान्डेय, उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय आर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरूणेश पाल, ट्यूवेल टेक्निकल इम्प्लाईज एसोसिएसन के अध्यक्ष संतोष राव आदि ने कहा कि समय आ गया है, सभी कर्मचारी एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे, अन्यथा एक-एक कर पूर्व से मिलने वाले सभी सुविधाओं को सरकार समाप्त कर देगी.
अधिवेशन में जग नारायण चौधरी, ई0 राजेश गुप्ता, शिव मंगल पान्डेय, सुरेन्द्र प्रताप पान्डेय, मुकेश मिश्रा, असलम अंसारी, मंजू यादव, प्रीति वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, जितेन्द्र कुमार, शिवमूरत, विनय वर्मा, राम कलेश, चन्द्रमणि, विनोद कुमार, सीताराम, गिरजेश, राजेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
