राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन: महिला स्वयं सहायता समूहों में 4.77 लाख का वितरण
उन्होंने कहा कि जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा घरेलू उपयोग के तमाम सामानों का उत्पादन किया जा रहा है. इससे उनकी आर्थिक आय हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को जो स्ववलम्बी बनाने का सपना इनके द्वारा साकार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये योग्य समूह, ग्राम संगठन, संकुल प्रतिनिधि भाग ले रहे है. वे इस कार्यक्रम के माध्यम से एक-दुसरे समूहों के उत्पादों को देखकर प्रेरणा ले सकेंगे, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि समूह में कार्य करने से महिलाओं की ताकत काफी बढ गयी है. वे आर्थिक रूप से स्ववलम्बी हुयी है. विधायक रवि सोनकर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाए अब अपने पति या पुत्र के नाम से नही बल्कि अपने समूह के कार्य के नाम से जानी जाती है. समाज में उनकी अपनी अलग पहचान बनी है. विधायक अजय सिंह ने एवरेस्ट विजेता दिव्यांग अरूणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाओं को मौका मिले तो वे बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकती है. विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि महिलाओं द्वारा उत्पादित सामानों की विक्री के लिए प्रबन्ध किया जाना चाहिए.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह को अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जायेंगा. इनके द्वारा उत्पादित सामानों की बिक्री के लिए आस-पास के जिले में भी प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन पीडी आरपी सिंह ने किया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में बेटियों के विवाह के लिये चार शिक्षक परिवारों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिया दो लाख 20 हजारउपायुक्त आजीविका मिशन रामदुलार ने बताया कि जिले में 7771 स्वयं सहायता समूह गठित किए गये है, जिसमें से 5044 का बैंक में खाता खोला गया है. 3836 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड दिया गया है. इस अवसर पर सीडीओं अरविन्द पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य, विभागीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों को बोलेरों गाड़ी तथा महिला किसान समूहों को टैªक्टर की चाभी प्रदान की गयी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समाज कल्याण, रेशम विकास विभाग, दुग्ध उत्पादन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को जागरूक किया.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है