Nagar Palika Basti: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 82 करोड़ छः लाख 16 हजार का बजट पास

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें आगामी साल 2021-22 का आय एवं व्यय का बजट प्रस्ताव पास किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ने बताया कि बजट में 82 करोड़ छः लाख 16 हजार छः सौ तिरसठ का बजट पास किया गया. इसके द्वारा नगर पालिका के सभी वार्डो में मूलभूत सुविधायें यहॉ के स्थानीय नागरीकों को उपलब्ध करायी जायेगीं कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी वार्डो में गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप विकास कार्य कराये जा रहें हैं. विकास कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
बोर्ड की बैठक में प्रमुख रूप से सभासदगण- प्रमोद कन्नौजिया, डब्लू सोनकर, ममता, ताड़कनाथ जायसवाल, शान्ती शुक्ला, मो0 सिद्दीक, चुनमुनलाल श्रीवास्तव, विशाल शुक्ला, माया देवी, दिनेश गुप्ता, अब्दुल अजीज, मंजू श्रीवास्तव, पूनम शुक्ला, मो0 अहमद ‘सज्जू’, निशान्त बानों, कृष्ण कुमार पाण्डेय, मीरा राय, पूनम श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल चैधरी, मो0 कमरूलहुदा, मो0 इद्रीश, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ला, दीप आनन्द श्रीवास्तव, शालू यादव, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अतुल सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, इन्द्रावती सोनकर, कन्हैया लाल एवं अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, अवर अभियन्ता अशोक सिंह, सहायक अभियन्ता घनश्याम चित्रगुप्त, कर निर्धारण अधिकारी मो0 दानिश, लेखाकार वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला, स्टोर कीपर शुभम शेखर यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.