जन आकांक्षाओं पर खरा उतर रही मोदी सरकार - हरीश द्विवेदी
सांसद हरीश द्विवेदी कोविड टीकाकरण का किया अपील
Leading Hindi News Website
On
बस्ती. केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के 7वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा ही संगठन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता के बीच सेवा कार्य किया.
तिलकपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 7 वर्ष पूर्व बस्ती की सम्मानित जनता ने पहली बार मुझे सांसद चुना था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी. आप सभी ने दूसरी बार पुन: चुना और मुझे यशस्वी और दूरदर्शी नेतृत्व के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला. यह बस्ती का सम्मान है, मै अपने बस्ती लोकसभा की समस्त जनता जनार्दन का अभिनंदन करता हूँ. कहा कि जनता ने जिन आकांक्षाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था वे सपने साकार हो रहे हैं. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गांव गरीब किसान की सेवा को संकल्पबद्ध है. मोदी सरकार जन आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है.मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी संगठन ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बस्ती सदर विधानसभा के ग्राम मिश्रौलिया और कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर में सेवा कार्य करते हुए गांव में सफाई की, मास्क, सेनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण किया गया. सही ही उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका अवश्य लगवाएं.
On