बीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर शिक्षकों ने बनाया संघर्ष की रणनीति
21 बिन्दुओं, समस्याओं पर हुआ विमर्श

बस्ती . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जनपद के शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के संयोजन में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी 14 बीआरसी पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में शिक्षक समस्याओं पर विमर्श किया.
बताया कि चन्द्रिका सिंह कुदरहा, बालकृष्ण ओझा परसरामपुर, दुर्गेश यादव रामनगर, सुधीर तिवारी बहादुरपुर, शिव प्रकाश सल्टौआ गोपालपुर, श्रुति त्रिपाठी - साऊंघाट, अनिल पाठक कप्तानगंज, शिवपूजन आर्य दुबौलिया, गिरजेश चौधरी बनकटी, रामसागर वर्मा हर्रैया, सन्तोष पाण्डेय- विक्रमजोत, अविनाश दूबे रूधौली और अखिलेश पाण्डेय के संयोजन में गौर बीआरसी पर बैठके हुई.
बैठकों में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों ने 21 बिन्दुओं पर गहन विचार किया. इसके आधार पर आगामी संघर्ष की रणनीति तंय की जायेगी. जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि बैठकों में संघ की सदस्यता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.