पति से जान का खतरा, लगाया न्याय की गुहार

पति से जान का खतरा, लगाया न्याय की गुहार
भारतीय बस्ती

बस्ती . कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी मिल्लतनगर निवासिनी खुशबुनिशां पत्नी अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर अपने और 7 बच्चों के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है. तहरीर में खुशबुनिशां ने कहा है कि उसका निकाह 17 वर्ष पूर्व अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू से 17 वर्ष पूर्व हुआ था और सात बच्चे भी हैं. पति अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू उसे छोड़कर अपनी मां के साथ राम प्रसाद गली में रहता है. निकाह के बाद से ही आये दिन पूरा परिवार एकजुट होकर कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे मारते पीटते और घर से निकाल देने, हत्या कर देने की धमकी देते हैं. उसे भय है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो किसी दिन उसकी हत्या की जा सकती है.

कोतवाली थाने में दिये तहरीर में खुशबुनिशां ने कहा है गत 21 मई की शाम लगभग 5.30 बजे पति अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू अपने और अन्य परिवार के साथ एक जुट होकर मिल्लतनगर पहुंचे और बच्चों का बहाना बनाकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा और घर से निकल जाओ और अपनी मां से पैसा लेकर आओ. खुशबुनिशां के अनुसार वह झाडू पोछा, चौका बरतन करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. उसने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुये खुद और बच्चों के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti