पति से जान का खतरा, लगाया न्याय की गुहार
Leading Hindi News Website
On
बस्ती . कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी मिल्लतनगर निवासिनी खुशबुनिशां पत्नी अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर अपने और 7 बच्चों के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है. तहरीर में खुशबुनिशां ने कहा है कि उसका निकाह 17 वर्ष पूर्व अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू से 17 वर्ष पूर्व हुआ था और सात बच्चे भी हैं. पति अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू उसे छोड़कर अपनी मां के साथ राम प्रसाद गली में रहता है. निकाह के बाद से ही आये दिन पूरा परिवार एकजुट होकर कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे मारते पीटते और घर से निकाल देने, हत्या कर देने की धमकी देते हैं. उसे भय है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो किसी दिन उसकी हत्या की जा सकती है.
On
Join Basti News WhatsApp
ताजा खबरें
यूपी के बस्ती में 3 करोड़ रुपए से इन चार गावों में बनेगा सामुदायिक भवन, कर सकेंगे शादी-विवाह का आयोजन