पति से जान का खतरा, लगाया न्याय की गुहार

Leading Hindi News Website
On
कोतवाली थाने में दिये तहरीर में खुशबुनिशां ने कहा है गत 21 मई की शाम लगभग 5.30 बजे पति अब्दुल्ला खान उर्फ गुड्डू अपने और अन्य परिवार के साथ एक जुट होकर मिल्लतनगर पहुंचे और बच्चों का बहाना बनाकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा और घर से निकल जाओ और अपनी मां से पैसा लेकर आओ. खुशबुनिशां के अनुसार वह झाडू पोछा, चौका बरतन करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. उसने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुये खुद और बच्चों के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
