बस्ती में ‘खोया-पाया’ शिविर बना चर्चा का केंद्र, छठ पर्व पर 100 से अधिक लोग परिवार से मिले

बस्ती में ‘खोया-पाया’ शिविर बना चर्चा का केंद्र, छठ पर्व पर 100 से अधिक लोग परिवार से मिले
बस्ती में ‘खोया-पाया’ शिविर बना चर्चा का केंद्र, छठ पर्व पर 100 से अधिक लोग परिवार से मिले

समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में अमहट घाट पर मंगलवार को दो दिवसीय  बिछडे़ मिले, खोया पाया माध्यम शिविर का समापन हुआ।  दो दिवसीय छठ पर्व में 100 से अधिक लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने मंगलवार को शिविर का समापन करते हुये कहा कि छठ पर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देेने के समय जिस प्रकार से हजारों परिवार जुटते हैं ऐसे में यहां शिविर आवश्यक हो गया था। अनेक लोगों को उनके परिजनों से भेंट कराना पुनीत कार्य है।


 शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा।  किसी के खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर खुशी मिलती है। भाजपा नेता ई. अरविन्द पाल ने कहा कि छठ व्रतियों की सेवा सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें: UP: मुण्डेरवा चीनी मिल में ₹12.36 करोड़ का घोटाला!

शिविर के समापन अवसर पर मुख्य रूप से सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, रोली सिंह, प्रदीप सिंह पिकूं, अनिल मौर्य, कौशल कुमार पाण्डेय, प्रभात सोनी, प्रमोद कुमार शक्ल, अनुराग शुक्ल,   महेन्द्र तिवारी, शरद सिंह रावत, सी.ए. अजित चौधरी, नवीन पाल, वृजेश मिश्र, आलोक सिंह ‘अंशू’, महेन्द्र प्रताप चौधरी, श्रद्धेय पाल, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ रविशंकर शुक्ल, प्रिन्स शुक्ल, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’  राजेश्वर तिवारी, मनोज यादव, बब्लू तिवारी, प्रभात सोनी, शिब्लू पाण्डेय, राम अधार पाल, नवीन श्रीवास्तव, सूर्यमणि पाण्डेय, सन्तोष गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, विनय चौधरी, अमित कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, गोविन्द पाण्डेय, विजय प्रकाश गोस्वामी आदि शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: बस्ती: कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने मुण्डेरवा शुगर मिल में 12 करोड़ के घोटाले की जांच की मांग की

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti