बस्ती में पत्रकारों की कार्यशाला 29 अगस्त को

बस्ती में पत्रकारों की कार्यशाला 29 अगस्त को
Bhartiya Basti

बस्तीः वेब मीडिया एसोसियेशन की ओर से मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर 29 अगस्त को 11.00 बजे से पत्रकारों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. 4 घण्टे की इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिये अब तक 20 पत्रकारों ने अपना पंजीयन करा लिया है. इच्छुक जन बगैर किसी भेदभाव के इसमे हिस्सा ले सकते हैं. यह जानकारी एसोसियेशन के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने दी.

उन्होने बताया कि कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी, प्रदीपचन्द्र पाण्डेय एवं पूर्व सहायक सूचना निदेशक दशरथ प्रसाद यादव पत्रकारों को अपने अपने निर्धारित विषयों पर जानकारी देंगे. इस दौरान पत्रकारों की लेखन क्षमता का परीक्षण भी होगा. बाद में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पत्रकार, कवि एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा करेंगे. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एसोसियेशन के पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जुटे हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti