IT Raid MLA Ajay Singh: BJP MLA अजय सिंह बोले- 3 दिन चला इनकम टैक्स का छापा, खाली हाथ लौटी टीम
भाजपा विधायक अजय सिंह ने बिना नाम लिए विरोधियों पर हमला किया.

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में हर्रैया से विधायक अजय सिंह (Mla Ajay Singh Basti) ने अपने आवास पर आयकर के छापे (IT Raid MLA Ajay Singh) के बाद फेसबुक पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने दावा किया कि देश भर के 32 जगहों पर छापेमारी हुई. इसी कड़ी में मेरे लखनऊ कार्यालय और हर्रैया आवास पर भी छापेमारी हुई. सिंह ने कहा कि मुझे बताते हुए यह गर्व हो रहा है कि तीन दिनों तक आयकर विभाग की कार्रवाई हुई. मेरे आयकर रिटर्न और संपत्ति की जांच हुई. टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.
भाजपा विधायक ने कहा कि मैं राजनीति करता हूं, राजनीति मेरा मिशन है. व्यवसाय नहीं है. परिवार में एक गैस एजेंसी है, रियल स्टेट का भी छोटा मोटा बिजनेस है. यह सब करने के बाद ईमानदारी के साथ जो भी कमाते हैं और जो टैक्स होता है, वह हम अदा करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज के समय में एजेंसियां, पक्ष और विपक्ष देखकर कार्रवाई नहीं करती हैं. जो भी गलत काम करेगा उस पर कार्रवाई करेगा. अगर कोई सही काम करेगा तो वह सुख से अपना जीवन जी सकता है. मैं इसका जीता जागता उदाहरण हूं. तीन दिन लगातार यह चलता रहा.
Read Below Advertisement
जिले के बड़े नेता पर बिना नाम लिए बोला हमला
भाजपा विधायक ने दावा किया कि यह रुटीन सर्च है और पूरे देश में एक साथ 32 जगहों पर छापे मारे गए. मुझे खुद पर, अपने हिसाब किताब पर भरोसा था. शनिवार रात 10 बजे तक टीम यहां थी. हमारे सारे हिसाब किताब सही हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि मेरे परिवार और मुझे फंसाने के लिए विपक्ष बहुत कोशिश कर रहा है लेकिन वह अपनी चाल में सफल नहीं हुआ. मेरा पूरा फोकस हर्रैया के विकास पर होता है. मुझे जितना वोट मिला है, मैं हमेशा वह भार महसूस करता हूं.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
-(1).png)
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद हरीश द्विवेदी के आशीर्वाद से हर्रैया का विकास हो रहा है. अप्रत्यक्ष तौर पर बस्ती के ही एक नेता का नाम लिए बिना सिंह ने कहा कि वह भी घात लगाए बैठे थे.लेकिन मेरा हिसाब किताब पक्का है.